Wednesday, 22 January 2020

ऑयली त्वचा मेन्टेन करने के घरेलु उपाय

ऑयली तवचा होना अच्छा होता है .परन्तु हमे ऑयली त्वचा का बहुत ख्याल करना पड़ता है . इसलिए लिए बहुत से घरेलु नुसके होते है ऑयली त्वचा में दुसरे त्वचा  के अतिरिकत झुरिया नही होते है इसके लिए बहुत से घरेलू उपाय है जिससे हम अपनी त्वचा को मेन्टेन कर सकते है .
  • अंडे के उपयोग से :- अंडे में विटामिन A पाया जाता है .जो त्वचा के तेल को कम करता है .इसके लिए एक अंडे के सफ़ेद भाग को फेटे और गाड़ा होने तक फेटे उसके बाद पेस्ट को मुह में लगा ले और थोड़ी देर बाद धो ले.
  • दही के उपयोग से :- एक बड़ा चमच दही ले और इससे थोडी देर तक मुह में  लगाये  और फिर ठंडे पानी से धो ले .
  • टमाटर का उपयोग से :- टमाटर के रस को मुह  में लगाये और 10 मिनट बाद धो ले उसके बाद मुह में कुछ क्रीम लगा ले .
  • दुध के उपयोग से :- 2 चमच दुध में 3 चमच चंदन का तेल मिलाये और फिर मुह में लगा ले और थोरी देर बाद धो ले .इससे ऑयली स्किन मेन्टेन रहती है .

0 Comments:

Post a Comment