Wednesday, 22 January 2020

दांत साफ़ करने के घरेलू उपाय! चमक उठेंगे दात

आज के टाइम में ज्यदातर लोग पीले दातो से परेशान है कई बार ये हमारी सुन्दरता को कम करता है . कई बार ये हसी के भी पात्र बन जाते है जो हमारी पर्सनैलिटी को इफ़ेक्ट करता है .इसलिए गरेलू उपाय है जो इस प्रकार है-
  • दुध का उपयोग :- इसमें कैल्शियम पाया जाता है जो दातो को मजबूत बनता है इसलिए दुध की चीजों का ज्यदा सेवन करे इससे दातो का पिला पन भी साफ़ होता है .
  • पीपल का उपयोग :- पीपल की जढ से दात साफ़ करे . जिससे दातो में चमक आती है .
  • स्ट्रॉबेरी का उपयोग :- एक स्ट्रॉबेरी ले और उससे अच्छे से मेश कर ले . और ब्रश की हेल्प से उसे अच्छे से दातो में लगाये. और थोरी देर बाद धो ले .
  • नमक का उपयोग :-हफ्ते में दो बार नमक में सरसों का तेल मिलाकर मसाज करे जिससे हमरे दात का पीलापन साफ़ हो जाता है .

0 Comments:

Post a Comment